: ब्राउन सुगर का हब बन रहा किताडीह क्षेत्र, 800 पुड़िया ब्राउन सुगर के साथ दंपति समेत तीन धराए
किशोरी की बरामदगी के लिये बनाई गई थी टीम
इस संबंध में कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि लाहकोठी ग्राम निवासी ने आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती निवासी मोहित लोहार पर अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री का शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद एक टीम का गठित कर किशोरी की बरामदगी के लिये रवाना किया गया.किशोरी का 164 के तहत बयान दर्ज कराया
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को जमशेदपुर के गोल पहाड़ी मंदिर के समीप से बरामद कर लिया. मौके से युवक को भी धर दबोचा. जिन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया गया. जहां से पूछताछ के बाद आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. किशोरी का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. इसे भी पढ़ें: प्रेम">https://lagatar.in/ak-47-found-from-prem-prakashs-hideout-has-terrorist-and-extremist-connections/">प्रेमप्रकाश के ठिकाने से मिले एके 47 का है आतंकवादी और उग्रवादी कनेक्शन! [wpse_comments_template]

Leave a Comment