Adityapur : आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती के आई रोड में गुरुवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में नदीम नामक युवक को चाकू मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, वहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया ले जाया गया. उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम से ही दो गुटों के बीच झड़प हो रही थी. सुबह मामला और बिगड़ गया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
इसी क्रम में दूसरे पक्ष के लोगों ने नदीम नामक युवक को चाकू मार दिया. चाकू युवक को पेट में लगी है. उल्लेखनीय है कि मुस्लिम बस्ती के लिए यह कोई नई घटना नहीं है. आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है. इसके पीछे का कारण बस्ती में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर और नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बस्ती में पहुंची और मामले की जांच कर रही है.