Search

आदित्यपुर : प्रभात पार्क के सामने 4 दुकानों में हुई चोरी, पुलिस चोरों के आगे बेबस

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क के सामने के 4 दुकानों में चोरों ने बीती रात रविवार को करीब 2 हजार रुपये नगदी व 10 हजार रुपये के खाने पीने के सामान की चोरी कर ली. चोर चोरी करने के बाद प्रभात पार्क के अंदर चोरी के कुछ सामान छोड़ कर भाग गए. जिसे दुकानदारों ने बरामद कर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर गरीब दुकानदारों का हाल जानने पार्षद नीतू शर्मा भी पहुंची और थाना प्रभारी को इस चोरी की घटना की जांच कर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है. इसे भी पढ़ें :सिमडेगा:">https://lagatar.in/simdega-blankets-distributed-among-villagers-in-kudroom/">सिमडेगा:

कुडरूम में ग्रामीणों के बीच बांटे गये कंबल

आये दिन चोरी की घटना घट रही

[caption id="attachment_521715" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/aditypur-chori-2-300x179.jpg"

alt="" width="300" height="179" /> चोरी हुई सामग्री, टूटे ताले[/caption] बता दें कि नशेड़ियों की करतूत से आदित्यपुर के लोग परेशान हैं. आये दिन छोटी-मोटी चोरी की घटना प्रतिदिन हो रहे हैं. वहीं पुलिस चोरों के आगे बेबस नजर आ रही है. जबकि चोर चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे है. पार्क के सामने फल दुकान चलाने वाले अंजन कुमार ने बताया कि उसके दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये के फल चुरा ले गए हैं वहीं गल्ले में पड़े करीब 1200 रुपये भी चोरी कर लिए. उनके दुकान का कुछ बर्बाद किया हुआ फल, इन्वर्टर और टूटे ताले प्रभात पार्क में मिले हैं. इसे भी पढ़ें :सेना">https://lagatar.in/army-jawan-shot-his-tenant-accused-arrested/">सेना

के जवान ने अपने किरायेदार को मारी गोली,आरोपी गिरफ्तार 

प्रभावित दुकानदारों ने थाना में शिकायत की है 

वहीं चाय नाश्ता के दुकानदार रामानुज कुमार ने बताया कि उनके दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 400 रुपये नगदी चुरा लिया है. भुजा दुकानदार रंजन कुमार ने बताया कि उनके भुजा दुकान का एक ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है, दूसरा ताला चोर नहीं तोड़ पाये. जबकि चाय, अंडे की दुकान चलाने वाली कलावती सिंह ने बताया कि उनके दुकान में चोर छत को तोड़कर घुसे है और करीब 1000 रुपये नगद समेत 2 हजार रुपये के सामान चुरा ले गए हैं. चोरों ने नगदी की चोरी कर खाने पीने की सामग्री को बर्बाद किया है. सभी प्रभावित दुकानदार सुबह 8 बजे शिकायत करने थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी ने दिन में 11 बजे दुकानों का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-bjp-leader-demands-opening-of-closed-mines-of-saranda/">किरीबुरु

: भाजपा नेता ने सारंडा की बंद खदानों को खुलवाने की मांग की
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp