Adityapur (Sanjeev Mehta) : रविवार को आदित्यपुर में 5 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान आदित्यपुर विद्युत सब स्टेशन 1 में 33 और 11 केवीए के लाइन में मरम्मति के कार्य किए जाएंगे. यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने दी. इस दौरान आदित्यपुर 2 के इच्छापुर, रायडीह, लंकाटोला, एलआईजी, एमआईजी, रोड नंबर 4, डीएवी एनआईटी गेट, सहारा सोसायटी, कुलुपटांगा, आसंगी वहीं आदित्यपुर एक के राम मड़ैया बस्ती, पान दुकान चौक एरिया, चुना भट्ठा आदि क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-consumers-suffering-from-the-shortage-of-lpg-will-now-be-troubled-indane-removed-the-drawback/">आदित्यपुर
: रसोई गैस की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं की परेशानी अब होगी दूर, इंडेन ने दूर की खामी [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : रविवार को 5 घंटे आदित्यपुर में नहीं रहेगी बिजली

Leave a Comment