Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार दूसरे दिन आकाशवाणी के सामने 4 फुटपाथी दुकानों में चोरों ने की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने एक पान गुमटी और एक हेलमेट दुकान को निशाना बनाया है. दुकानदारों के मुताबिक करीब 10 हजार रुपये के सामानों की चोरी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि यह चोरी नशेड़ियों की करतूत है.
इसे भी पढ़ें :बिहार : कटिहार में ट्रक ने ऑटो को कुचला, 8 लोगों की मौत
पुलिस चोरों के आगे बेबस है
लगातार दूसरे दिन भी फुटपाथी दुकानों में चोरी होना यह दर्शाता है कि आदित्यपुर पुलिस चोरों के आगे बेबस है. बता दें कि सोमवार को आदित्यपुर के वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क के सामने के 4 दुकानों में चोरों ने करीब 2 हजार रुपये नगदी व सामानों की चोरी की थी. आज आकाशवाणी चौक के कोने की अजय पान दुकान और पंडित हेलमेट दुकान को निशाना बनाया है. चोरों ने पान दुकान से और हेलमेट दुकान से नगदी व सामानों की चोरी है.
इसे भी पढ़ें :जोशीमठ का सर्वेः 603 बिल्डिंग पर खतरा, बारिश की आशंका ने बढ़ायी चिंता
नशेड़ियों की करतूत से आदित्यपुर के लोग परेशान
बता दें कि आज जिस जगह चोरी हुई वह भी वार्ड 17 में ही पड़ता है. बता दें कि नशेड़ियों की करतूत से आदित्यपुर के लोग परेशान हैं. आये दिन छोटी मोटी चोरी की घटना प्रतिदिन हो रहे हैं. वहीं पुलिस चोरों के आगे बेबस नजर आ रही है. जबकि चोर चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रही है. सोमवार को चोरों ने वार्ड 17 के साथ वार्ड 21 में भी आदित्यपुर बस्ती के एफ रोड से उत्तम पॉल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, उनके घर से चोरों ने वाटर मीटर की चोरी कर ली थी. थाना प्रभारी राजन कुमार ने इन चोरी की घटनाओं को नशेड़ियों की करतूत बताया है और पुलिस गश्त तेज कर इस पर अंकुश लगाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें :यूपी : घरेलू बिजली की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी, 18 से 23 फीसदी तक इजाफा करने का प्रस्ताव
[wpse_comments_template]