: चार-छह युवा अपराधी और एक शातिर तो शामिल नहीं सीरियल क्राइम में, कैसे सुलझेगी गुत्थी
गर्मियों में 50 हजार परिवार टैंकर से जलापूर्ति पर निर्भर
[caption id="attachment_250413" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="349" /> टैंकर से पानी लेने के लिये लगी लोगों की भीड़.[/caption] नगर निगम क्षेत्र के करीब 50 हजार परिवार, जो पाइप लाइन जलापूर्ति से मरहूम हैं और भूमिगत या टैंकर से जलापूर्ति पर निर्भर हैं, गर्मी में पानी के लिये हलकान हो जाते हैं. आदित्यपुर की आबादी तकरीबन 60 हजार परिवारों की है लेकिन महज 10 हजार परिवारों को ही पाइप लाइन जलापूर्ति का लाभ मिल रहा है. बाकी 50 हजार परिवार भू-जल पर निर्भर हैं.
रोजाना 60 हजार लीटर पानी टैंकर से देने की योजना
इस परेशानी से वाकिफ नगर निगम के नगर आयुक्त ने टैंकर जलापूर्ति की योजना बना ली है. निगम के पास 12 हजार लीटर क्षमता के दो टैंकर, छह हजार लीटर का एक टैंकर और दो हजार लीटर के चार टैंकर उपलब्ध हैं. 12 हजार लीटर के दो टैंकर एक दिन में 2 ट्रिप लगाएंगें जिससे रोज 24 हजार लीटर की जलापूर्ति होगी. छह हजार लीटर का 1 टैंकर 4 ट्रिप लगाएगा जिससे 24 हजार लीटर जलापूर्ति होगी. वहीं दो हजार लीटर के चार टैंकर रोजाना छह ट्रिप लगाएंगे जिससे 12 हजार लीटर जलापूर्ति होगी. इस प्रकार रोज 60 हजार लीटर पानी टैंकर से जरुरतमंदों को नगर निगम देने की योजना बनाई है. इसके अलावा 35 वार्ड में कुल 64 एचवाईडीटी प्लांट हैं जिन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है. इस पर सभी वार्ड के करीब 20 हजार परिवार निर्भर रहेंगे.60 साल पुरानी है वर्तमान जलापूर्ति योजना
बता दें कि आदित्यपुर में वर्तमान जलापूर्ति योजना सीतारामपुर डैम से संबद्ध है जिसकी क्षमता महज 5 एमजीडी (मिलियन गैलन पर डे) की है. इससे केवल 10 हजार परिवारों को ही पाइप लाइन जलापूर्ति का लाभ मिल पाता है. यह योजना 60 साल पुरानी है और पाइप लाइन भी लगभग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में पिछले 15 वर्षों में आदित्यपुर की आबादी तीन गुना बढ़ी लेकिन इस क्षेत्र में पाइप लाइन की व्यवस्था तक नहीं हो पाई है. लिहाजा लोग सीधे बोरिंग कराकर अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं.भूमिगत जलस्रोत भी अब पानी देने की स्थिति में नहीं
भूमिगत जल के अत्यधिक दोहन से भूमिगत जलस्रोत भी अब पानी देने की स्थिति में नहीं हैं. गर्मी की आहट के साथ ही बोरिंग सूखने लगते हैं और लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. आदित्यपुर में वर्तमान में 600 फीट गहराई तक जलस्तर पहुंच गया है, इससे एक-एक परिवार को तीन से चार बार बोरिंग कराना पड़ा है. हालांकि अब नगर निगम पूरी तरह से जलापूर्ति सिस्टम को टेकओवर करने जा रहा है. ऐसे में इसे संचालित करने वाली एजेंसी जिंदल के लिये भी अभी कम से कम दो वर्ष पूरी आबादी को पाइप लाइन जलापूर्ति का लाभ दिला पाना टेढ़़ी खीर ही साबित होगा.जन कल्याण मोर्चा ने कहा आवास बोर्ड जिम्मेवार
जल संकट पर सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा ने यहां पेयजल की समस्या से जूझ रहे करीब 20 हजार आबादी के लिए आवास बोर्ड को जिम्मेवार ठहराया है. मोर्चा अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि 1995 के बाद की बनी किसी भी कॉलोनी में आवास बोर्ड ने मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है. इसके लिए आवास बोर्ड के शीर्षस्थ पदाधिकारियों को दोषी मानकर उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. मालूम हो कि वार्ड 17 जो नगर निगम का नया वार्ड है, इसका विकास तकरीबन 20 वर्ष पूर्व हुआ है. यहां आवास बोर्ड की 1200 के करीब एलआईजी, एमआईजी व एचआईजी प्लॉट्स, मकान व फ्लैट हैं. जिनमें बड़ी आबादी रहती है लेकिन इन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई है. यहां के लोग 15 वर्ष तक भू जल पर निर्भर रहकर समय गुजार लिए लेकिन अब तक भी यहां के लोगों को पीने का पानी मयस्सर नहीं है.जरुरत पड़ी तो टैंकर किराये पर लेकर जलापूर्ति कराएंगे: डिप्टी मेयर
[caption id="attachment_250412" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="300" /> नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह.[/caption] नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह से बताया कि गर्मी से पूर्व हमने जलापूर्ति की तैयारी शुरू कर दी है. सारे टैंकर को दुरुस्त कराए जा रहे हैं. कुल 64 एचवाईडीटी को भी दुरुस्त कराकर उससे सुबह शाम टाइमली जलापूर्ति की योजना बनी है. अगर जरुरत पड़ी तो पानी के टैंकर किराये पर लेकर जलापूर्ति कराएंगे. जुस्को से सीएसआर के तहत आदित्यपुर में टैंकर जलापूर्ति करने के लिये भी पहल शुरू कर दिया गया है. जहां तक स्थायी समाधान की बात है तो यहां वृहद पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का कार्य 400 करोड़ रुपये से जारी है, जिसके 80 फीसदी कार्य पूरे हो चुके हैं. कुछ बाधा है जिसे दूर कर बहुत जल्दी घर-घर पाइप लाइन से जलापूर्ति शुरू कराने की योजना है. इसे भी पढ़ें: एकता">https://lagatar.in/ekta-kapoor-was-kidnapped-at-gunpoint-by-goons-paparazzi-also-threatened-video-viral/">एकता
कपूर को गुंडों ने किया बंदूक की नोक पर किडनैप! पैपराजी को भी धमकाया, वीडियो वायरल [wpse_comments_template]

Leave a Comment