आदित्यपुर: मामा के घर गए युवक की हत्या में सालडीह बस्ती के ही तीन आरोपी गिरफ्तार

Adityapur : आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह बस्ती के समीप बुधवार को ईएसआईसी हॉस्पिटल के पास मामा के घर गए बिंदुस सुंडी की बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. आदित्यपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जयराम दत्ता, जयराम तियु, राजा दत्ता उर्फ़ राजा डे एवं युधिष्ठिर दत्ता उर्फ़ युधिष्ठिर डे सभी सालडीह बस्ती के पास ईएसआईसी हॉस्पिटल के समीप के निवासी हैं. इन्होंने बिंदुस सुंडी की तेज़धार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी. कांड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम के द्वारा तीनों आरोपियों को छापेमारी कर गिरफ़्तार कर लिया गया, इसी क्रम में इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सामान को भी बरामद कर लिया गया तथा सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बरामद सामान : घटना में प्रयुक्त हुआ काले रंग की तलवार, घटना में प्रयुक्त भुजाली. छापेमारी दल के सदस्य : थाना प्रभारी आदित्यपुर राजेंद्र प्रसाद महतो, सागर लाल महथा, चितरंजन कुमार, अजीत कुमार, जय प्रकाश कुमार, अख़्तर अंसारी, विजय कुमार यादव टाइगर मोबाइल एवं शास्त्र बल मौजूद थे . [wpse_comments_template]
Leave a Comment