Search

आदित्यपुर : 23 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन धराए,  पुलिस ने भेजा जेल

Adityapur ( Sanjeev Mehta) :  आदित्यपुर पुलिस ने शुक्रवार को रात्रि गश्ती के दौरान 15 हजार रुपये मूल्य के 23 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन सप्लायर को पकड़ा. तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पकड़े गए सप्लायर में गोलमुरी का रंजीत सिंह, रायडीह आदित्यपुर का महेश राम और मुस्लिम बस्ती का इसराइल अली शामिल है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-arrested-with-350-liters-of-illegal-mahua-liquor-from-mango-bus-stand-roundabout/">जमशेदपुर:

मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर से 350 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार

ब्राउनशुगर के विरुद्ध आदित्यपुर पुलिस एक्शन मोड में : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि ब्राउनशुगर के विरुद्ध आदित्यपुर पुलिस एक्शन मोड में है और किसी भी प्रकार की सूचना पर छापेमारी कर आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है. इस अभियान में थाना प्रभारी के साथ पुलिस अधिकारी मकसूद अहमद एवं सशस्त्र बल के पुलिस शामिल थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-19-65-bonus-will-be-available-in-tata-bluescope-company-along-with-goodwill-amount-of-rs-2500/">जमशेदपुर:

टाटा ब्लूस्कोप कंपनी में मिलेगा 19.65% बोनस, साथ में 2500 रुपये गुडविल अमाउंट भी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp