Adityapur (Sanjeev Mehta) : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में 25 से 27 अक्टूबर तक वार्षिक खेल और एथलेटिक्स मीट ‘उर्जा 25’ का रविवार की शाम समापन हुआ. इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया. यह आयोजन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और एथलेटिक्स गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.
क्रिकेट फाइनल्स और उद्घाटन समारोह
24 अक्टूबर को उर्जा 25′ के तहत आयोजित क्रिकेट फाइनल्स में इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद 25 अक्टूबर को ‘उर्जा 25′ का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई और लंबी कूद, दौड़ जैसी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ.
परेड में सभी सुपरकोर छात्र मशाल लेकर दौड़े
26 अक्टूबर को संस्था के निदेशक गौतम सूत्रधार, उप निदेशक प्रो. आर.वी. शर्मा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. आर.पी. सिंह, छात्र गतिविधि परिषद के अध्यक्ष प्रो. ए.के.एल. श्रीवास्तव, डीन फैकल्टी वेलफेयर प्रो. प्रभा चंद, डीन एलुमनी रिलेशंस प्रो. के.बी. यादव, और मुख्य वार्डन लालजी प्रसाद की उपस्थिति में भव्य परेड का आयोजन हुआ. इस परेड में एनआईटी जमशेदपुर की सभी शाखाओं ने भाग लिया. परेड का नेतृत्व खेल सचिव रोहित शर्मा ने किया और उनके नेतृत्व में सभी सुपरकोर छात्र मशाल लेकर दौड़े.
एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में रोमांचक स्पर्धाओं का आयोजन
परेड के बाद एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में रस्साकशी, भाला फेंक, दौड़ आदि रोमांचक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया. 27 अक्टूबर को ‘उर्जा 25′ के समापन दिवस के रूप में अधिकांश एथलेटिक्स स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए. इसके बाद ‘उर्जा 25′ के विजेताओं का नाम घोषित किया गया और विजयी टीमों को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : भाजपा ही झारखंड को संभाल और संवार सकती है : कमलेश राम
[wpse_comments_template]