Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सामर्थ्य इंजीनियरिंग कंपनी में गुरुवार की रात चोरी करते तीन नाबालिग को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर आदित्यपुर पुलिस के हवाले कर दिया है. तीनों ने खुद को इंडस्ट्रियल एरिया से सटे कुन्हा बस्ती का रहने वाला बताया है. उसने पुलिस को बताया कि तीन में से दो सगे भाई हैं. चौथा चोर कंपनी के बाहर खड़ा था, जो अंदर से माल निकलने पर उसे ठिकाने लगाता. तीनों की उम्र 8 से 13 साल है. बता दें कि हाल के दिनों में आदित्यपुर में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : गणतंत्र दिवस पर पुरेंद्र ने तिरंगा फहराया, 100 लोगों को किया सम्मानित
इंडस्ट्रियल एरिया भी चोरी की घटनाओं से त्रस्त हैं. तीनों मासूमों ने पूछताछ में अपना और अपने आका का नाम बताया है. पुलिस उसे ढूंढ रही है. तीनों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वे रात 12 बजे रस्सी के सहारे कंपनी में घुसे थे. अंदर से माल चोरी कर बाहर खड़े चौथे व्यक्ति को देते. तभी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों की नजर उन तीनों नाबालिग पर पड़ गयी और तीनों को पकड़कर आदित्यपुर पुलिस के हवाले कर दिया है.
[wpse_comments_template]