आदित्यपुर : उद्योगों का एयर पॉल्यूशन रोकने के लिए एनजीटी ने कोल्हान की कंपनियों के बॉयलर व फर्नेश का मांगा डाटा
Adityapur : उद्योगों का एयर पॉल्यूशन रोकने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से कोल्हान के तीनों जिलों सरायकेला-खरसावां, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम की कंपनियों के बॉयलर और फर्नेश का डाटा मांगा है. इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने एक्सपर्ट कमेटी बनाई है. पर्षद के क्षेत्रीय निदेशक जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एनजीटी के निर्देशानुसार एक्सपर्ट की कमेटी बनाई गई है, जो फील्ड और ऑफिसियल फाइल से डाटा तैयार करने में जुट गई है. क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इसमें पावर प्लांट और स्पंज आयरन कंपनी के फर्नेश और बॉयलर की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जिसमें उत्पादन के अनुसार बॉयलर की ऊंचाई और मोटाई के साथ ही कंपनी में लगाए गए एंटी पॉल्यूशन संयंत्रों की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि बॉयलर से कई प्रकार की जहरीली गैस निकलते हैं, जिसके लिए मानक के अनुसार बॉयलर की ऊंचाई रखनी होती है, लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि कई कंपनियों द्वारा इस मानक के स्टैंडर्ड को मेन्टेन नहीं किया जा रहा है.

Leave a Comment