Search

आदित्यपुर : सड़क किनारे लगाए गए ठेला यातायात प्रभारी ने किया जब्त

  • सभी दुकानदारों का ठेला शाम में पीआर बांड पर छोड़ा जाएगा
Adityapur (Sanjeev Mehta)आदित्यपुर में सड़कों के किनारे अवैध रूप से ठेले लगाकर फेरी करनेवालों के विरुद्ध शुक्रवार को सरायकेला यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कानूनी डंडा चलाया है. शेरे पंजाब चौक, आकाशवाणी चौक से करीब आधा दर्जन फल लदे ठेला को जब्त कर थाना लाया गया है. इस बारे में जिले के यातायात प्रभारी ने बताया कि आज सांकेतिक रूप से ठेला जब्त किया गया है जिसे शाम छह बजे पीआर बांड पर छोड़ दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-empowered-women-will-change-the-destiny-of-india-why-is-employment-in-the-hands-of-only-one-out-of-three-women/">राहुल

गांधी ने कहा, सशक्त महिलाएं भारत की तकदीर बदल देंगी…तीन में से सिर्फ एक महिला के हाथ में रोजगार क्यों?
शनिवार से सड़कों के किनारे ठेला लगाने वाले को पकड़कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग और क्रॉस रोड को ठेला लगाकर जाम कर दिया जाता है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है. इसलिए इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है जो खरकई पुल से आरआईटी मोड़ तक प्रभावी रहेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp