Search

आदित्यपुर : साइकिल व बाइक सवार को ट्रेलर ने मारा धक्का, एक गंभीर

Adityapur (Sanjeev Mehta) : कांड्रा थाना अंतर्गत दोपहर में सिनेमा हॉल स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रेलर (एनएल 01एए -0048) ने मोटरसाइकिल और साइकिल में धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार हुदू निवासी संजय कुमार महतो और साइकिल सवार बिराजपुर निवासी प्रताप गोप घायल हो गए. साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल है. मोटरसाइकिल सवार संजय कुमार महतो टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स से ड्यूटी कर घर जा रहा था. [caption id="attachment_368803" align="aligncenter" width="576"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Adityapur-Ghayal.jpg"

alt="" width="576" height="1280" /> घायल साइकिल सवार.[/caption] इसे भी पढ़ें : रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-pratibha-samman-ceremony-of-nayak-samaj-sangh-concluded-emphasis-on-education/">रामगढ़:

नायक समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, शिक्षा पर जोर
[caption id="attachment_368806" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Adityapur-Trelar.jpg"

alt="" width="1280" height="576" /> धक्का मारने वाला ट्रेलर और उपस्थित लोग.[/caption] उसे हल्की चोट आई है. साइकिल सवार प्रताप गोप कांड्रा अपने निजी काम से आया था. दुर्घटना की सूचना मिलने पर कांड्रा थाना ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा दिया. उक्त ट्रेलर चालक और गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp