मंत्रिमंडल में अपने चहेतों को जगह दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेता कर रहे जोरदार लॉबिंग
जन-जन की आवाज थे शहीद निर्मल महतो
श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेताओं ने कहा कि शहीद निर्मल महतो जन- जन की आवाज थे. उन्होंने अलग झारखंड की मांग को लेकर कई आंदोलन किए. यहां के गरीब-गुरबों, मजदूरों को हक दिलाने के लिये तत्कालीन सरकारों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी. श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले नेताओं में इंटक प्रदेश सचिव लालबाबू सरदार, दिवाकर झा, झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान, पार्षद पांडी मुखी, राजेश लाहा आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें:जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-vehicle-returning-from-murga-mahadev-overturned-a-dozen-devotees-injured/">जगन्नाथपुर: मुर्गा महादेव से वापस लौट रहा वाहन पलटा, एक दर्जन श्रद्धालु घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment