Search

आदित्यपुर : शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Adityapur (Sanjeev Mehta) :  आदित्यपुर के बनतानगर स्थित शहीद चौक पर सोमवार को शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर झारखंड आंदोलनकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. झारखंड आंदोलनकारियों ने बताया कि आज ही के दिन मजदूर नेता और झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो की टाटानगर के चमरिया गेस्ट हाउस के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज उनके शहादत दिवस पर हम सभी झारखंड आंदोलनकारी उनको शत-शत नमन करते हैं. इसे भी पढ़ें: हेमंत">https://lagatar.in/state-congress-leaders-are-lobbying-vigorously-get-place-for-their-loved-ones-in-hemants-cabinet/">हेमंत

मंत्रिमंडल में अपने चहेतों को जगह दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेता कर रहे जोरदार लॉबिंग

जन-जन की आवाज थे शहीद निर्मल महतो

श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेताओं ने कहा कि शहीद निर्मल महतो जन- जन की आवाज थे. उन्होंने अलग झारखंड की मांग को लेकर कई आंदोलन किए. यहां के गरीब-गुरबों, मजदूरों को हक दिलाने के लिये तत्कालीन सरकारों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी. श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले नेताओं में इंटक प्रदेश सचिव लालबाबू सरदार, दिवाकर झा, झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान, पार्षद पांडी मुखी, राजेश लाहा आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें:जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-vehicle-returning-from-murga-mahadev-overturned-a-dozen-devotees-injured/">जगन्नाथपुर

: मुर्गा महादेव से वापस लौट रहा वाहन पलटा, एक दर्जन श्रद्धालु घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp