Search

आदित्यपुर : पान तांती बुनकर संघ के अध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि

Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला-खरसावां जिला ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष बाबू तांती के आवासीय कार्यालय पर मंगलवार की सुबह बिहार प्रदेश के पान तांती बुनकर महादलित संघ के अध्यक्ष स्व. रविंद्र तांती के 66वें जयंती पर 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. शोकसभा में जुटे पान तांती समाज के लोगों ने स्व. रविन्द्र तांती को समाज का पहरुआ बताया और उनके निधन होने से पान तांती समाज की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर रखने वाले नेता की कमी महसूस किए जाने की बात कही. मौके पर सुधीर तांती, आकाश तांती, दीपक तांती, विवेक तांती, मंटू तंतुबाय, राजा भंज, राजू पात्रो, धरनी पात्रा आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-ajsu-leader-demanded-from-the-government-to-declare-the-district-dry/">मनोहरपुर

: सरकार से आजसू नेता ने जिले को सुखाड़ घोषित करने की मांग की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp