Search

आदित्यपुर: अनियमित जलापूर्ति से परेशान वार्ड 33 बनतानगर के लोगों ने जिंदल के अधिकारियों को घेरा

Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 33 के बनतानगर टोला के करीब 80 घरों में 3 माह से अनियमित जलापूर्ति हो रही है. 80 घरों में रहने वाले करीब  400 लोगों को भीषण गर्मी में पानी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बात को लेकर इस क्षेत्र में जलापूर्ति का जिम्मा संभाल चुके जिंदल वर्क्स इंजीनियरिंग लिमिटेड के अधिकारियों का शुक्रवार को मुहल्ले के महिला पुरुषों ने घेराव किया और नियमित जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-cyber-miscreants-blew-rs-25929-in-the-name-of-disconnecting-electricity-from-jusco/">आदित्यपुर

: साइबर बदमाशों ने जुस्को की बिजली काटने के नाम पर उड़ाये 25929 रुपये

दो दिनों में मिला समाधान करने का आश्वासन

करनेवाली मुहल्ले की महिलाओं में पूर्णिमा महतो, अंजना देवी, राखी देवी, नीलम देवी के साथ बनतानगर के समाजसेवी युवक राकेश सिंह आदि शामिल थे. मुहल्लेवासियों को जिंदल के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि 2 दिनों में उनकी अनियमित जलापूर्ति की समस्या दूर कर दी जायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-minor-girl-kidnapped-from-govindpur-recovered-from-parsudih/">जमशेदपुर:

गोविंदपुर से अपह्त नाबालिग लड़की परसुडीह से बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp