: कचरे के ढे़र में दबता जा रहा है रविदास समाज सदगुरुधाम
ये कंपनियां दिवालिया
डिवाइन एलॉयज एंड पावर लिमिटेड और डिवाइन विद्युत लिमिटेड. वर्तमान में इन दोनों कंपनियों के तीन निदेशक हैं राजेश पांडे, संतोष गुप्ता और मुकुंद चौबे. एनसीएलटी ने राजेश कुमार अग्रवाल को आरपी (रिजोल्यूशन प्रोफेशनल) नियुक्त किया है. आरपी राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिवाला और दिवालियापन संहिता-2016 के तहत कंपनी की नीलामी होने जा रही है. डिवाइन एलॉयज एंड पावर लिमिटेड और डिवाइन विद्युत की ई नीलामी 14 अप्रैल को पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 2 बजे के बीच होगी. एनएसएलटी के कोलकाता बेंच ने दिवालिया कंपनी को बेचने के लिये नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jaiprakash-arrested-for-cheating-govindpur-relative-of-10-lakhs/">जमशेदपुर: गोविंदपुर के रिश्तेदार से 10 लाख की धोखाधड़ी करने वाला जयप्रकाश गिरफ्तार
alt="" width="300" height="121" />
ई नीलामी के लिए वेबसाइट www.nclt.auctiontiger.net
आरपी ने बताया कि डिवाइन एलॉयज एंड पावर लिमिटेड कंपनी के भूमि, भवन, संयंत्र और मशीनरी समेत सारी प्रतिभूतियों और परिसंपत्तियों का सुरक्षित मूल्य 52.50 करोड़ और ईएमडी राशि 5.25 करोड़ है. जबकि डिवाइन विद्युत लिमिटेड का सुरक्षित मूल्य 22.20 करोड़ और ईएमडी 2.22 करोड़ रुपये है. कंपनी की ई नीलामी के लिये वेबसाइट www.nclt.auctiontiger.net पर देखा जा सकता है. इस पर नीलामी की सारी प्रक्रिया और शर्तें दी हुई हैं. प्रोसेस डॉक्यूमेंट में दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिये प्रतिभागियों को संबंधित दस्तावेज और वापसी डिपोजिट राशि 4 अप्रैल के पहले जमा करना होगा. साथ ही बोली लगाने के दस्तावेज के सारे विवरण और ईएमडी भुगतान 12 अप्रैल के पहले परिसमापक (आरपी) के कार्यालय में भौतिक या ईमेल के द्वारा पहुंच जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-nano-burns-in-jugsalai-late-at-night-dj-controversy-deepens/">जमशेदपुर: जुगसलाई में देर रात धू-धूकर जली नैनो, डीजे विवाद गहराया
कंपनी ने 31 मार्च 2019 तक अपने वार्षिक रिटर्न और वित्तीय विवरण दाखिल किया है
बता दें कि डिवाइन एलॉयज एंड पावर कंपनी लिमिटेड 6 सितंबर 2004 को निगमित निजी कंपनी है. इसका पंजीकृत कार्यालय कोलकाता में है. कंपनी ने 31 मार्च 2019 (वित्तीय वर्ष 2018-2019) तक अपने वार्षिक रिटर्न और वित्तीय विवरण दाखिल किया है. 150 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी और एमसीए के अनुसार 130.14 करोड़ रुपये की चुकता पूंजीवाले शेयरों की लिमिटेड कंपनी है. तीन निदेशक और दो हस्ताक्षरकर्ता संगठन से जुड़े हैं. डिवाइन अलॉयज एंड पावर कंपनी लिमिटेड इंडिया में प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक और सीएफओ (केएमपी) राजेश पांडे और कंपनी सचिव हेमंत अग्रवाल हैं. राजेश पांडे, संतोष गुप्ता और मुकुंद चौबे वर्तमान में निदेशक के रूप में कंपनी से जुड़े हुए हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-when-brother-in-law-could-not-be-found-police-took-brother-in-law-into-custody-relatives-sitting-on-dharna/">आदित्यपुर: साला को नहीं खोज पायी तो पुलिस ने जीजा को ले लिया हिरासत में, धरना पर बैठे परिजन
87 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी और 85.30 करोड़ रुपये की चुकता पूंजीवाले शेयरों की लिमिटेड कंपनी डिवाइन विद्युत
24 अगस्त 2007 को निगमित डिवाइन विद्युत लिमिटेड का पंजीकृत कार्यालय कोलकाता में है. कंपनी ने 31 मार्च 2019 (वित्तीय वर्ष 2018-2019) तक अपने वार्षिक रिटर्न और वित्तीय विवरण दाखिल किए हैं. यह एमसीए के अनुसार 87 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी और 85.30 करोड़ रुपये की चुकता पूंजीवाले शेयरों की लिमिटेड कंपनी है. तीन निदेशक और एक हस्ताक्षरकर्ता कंपनी से जुड़े हुए है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-dowry-murder-in-the-death-of-a-woman-during-treatment-in-mango/">जमशेदपुर: मानगो में इलाज के दौरान महिला की मौत, दहेज हत्या का केस

Leave a Comment