Search

आदित्यपुर : सहारा समय कंस्ट्रक्शन के हरिओमनगर साइट पर एसडीएम कोर्ट ने लगायी दो माह की निषेधाज्ञा

Adityapur : सहारा समय कंस्ट्रक्शन के हरिओमनगर साइट पर दो माह के लिए एसडीएम कोर्ट ने निषेधाज्ञा लगा दी है. साथ ही एसडीएम सरायकेला कोर्ट ने इस विवादित जमीन पर दोनों पक्षों के बीच जारी गतिरोध को देखते हुए शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका भी जाहिर की है. विदित हो कि एसडीएम कोर्ट से जारी आदेश में कहा गया है कि रोहित सिंह बनाम मेसर्स संपूर्ण सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड व अन्य (सहारा समय कंस्ट्रक्शन) के बीच जो जमीन विवाद है, उससे कभी भी वहां शांति व्यवस्था भंग हो सकती है. इसे देखते हुए प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर उभय पक्षों को फिलहाल दो माह तक उक्त विवादित जमीन पर जाने से प्रतिबंधित करते हुए निषेधाज्ञा लागू की जाती है. साथ ही इस जमीन विवाद में शामिल सभी लोगों को 26 अप्रैल 2022 को एसडीएम न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-20-20-lakh-compensation-to-the-families-of-the-deceased-of-trikut-ropeway-accident-irfan/">जामताड़ा

: त्रिकुट रोप-वे हादसा के मृतक परिवारों को मिले 20-20 लाख मुआवजा- इरफान

रोहित सिंह ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

उल्लेखनीय है कि विवादित जमीन पर करीब पांच माह पूर्व समय कंस्ट्रक्शन द्वारा एक बहुमंजिला इमारत बनाने के लिए भूमिपूजन किया गया था. मेसर्स संपूर्ण सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड द्वारा इस जमीन को पहले रोहित सिंह को बेची गई थी. लेकिन इसके बाद मेसर्स संपूर्ण सहकारी समिति द्वारा इस जमीन को सहारा समय कंस्ट्रक्शन को बेच दिया गया. इसके बाद से ही रोहित सिंह ने उक्त जमीन पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए न्यायालय के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इस प्रोजेक्ट को ग्रहण सा लग गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp