Search

आदित्यपुर : सड़क पार कर रहे दो युवकों को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, दोनों घायल

Adityapur : कांड्रा थाना अंतर्गत भारत पेट्रोलियम पंप के समीप चांडिल की ओर से आ रहे अनियंत्रित पिकअप वैन चालक ने सड़क पर चल रहे दो युवकों को टक्कर मार दी. इसमें गिरधारी पड़िहारी और राकेश महंती नामक दोनों युवक घायल हो गये. दोनों घायलों को जेआरडीसीएल की एंबुलेंस से जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार चांडिल की ओर से आ रहे तेज गति से पिकअप वैन ने सड़क पर चल रहे गिरधारी और राकेश को टक्कर मार दी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/ADITYAPUR-PIKUP-VAN-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : वीएसपीएल">https://lagatar.in/vspl-some-selfish-elements-want-to-shut-down-the-company-some-are-obstructing-railways/">वीएसपीएल

: कुछ स्वार्थी तत्व कंपनी को बंद कराना चाहते हैं, कुछ रेलमार्ग बाधित कर रहे हैं
गिरधारी ने सड़क पर गिरने के दौरान साथी राकेश को दूसरी तरफ धकेल दिया, जिससे राकेश सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा. गिरधारी वैन के चक्के से घायल हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पिकअप वैन चालक को पकड़ लिया गया. मामले की जानकारी कांड्रा थाना को दी गई. मौके पर कांड्रा पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना ले गयी. घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. बता दें कि इस जिले के किसी भी सड़क पर स्पीड लिमिट बोर्ड नहीं लगाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp