Search

आदित्यपुर : कांड्रा-चौका मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की इलाज के दौरान मौत

Adityapur : कांड्रा थाना अंतर्गत चौका-कांड्रा मुख्य मार्ग पर शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक सड़क हादसे में घायल दो युवकों की मौत रविवार सुबह इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, घायलों के थैले से दो गेट पास मिले थे, जिससे दोनों के नाम की जानकारी हुई. गेटपास पर केवल एस.मास लिखा हुआ है, लेकिन न तो कोई पता है और न ही कोई संपर्क सूत्र. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः किसी ठेकेदार के फर्म का नाम एस.मास है. साथ ही जिस वक्त घटना घटित हुई थी उस समय नाईट शिफ्ट की ड्यूटी होती है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक ड्यूटी के लिए किसी कंपनी में जा रहे थे और इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए. हालांकि, कांड्रा पुलिस ट्रक की तलाश में जगह-जगह तकनीकी मदद ले रही है. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-a-wild-elephant-wrapped-in-a-trunk-in-chirugoda-slammed-an-old-woman-died/">चांडिल

: चिरुगोडा में एक जंगली हाथी ने सूंड में लपेटकर वृद्ध महिला को पटका, मौत 

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया 

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दोनों युवक कहां के रहने वाले हैं, कहां जा रहे थे, इसका पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार चौका की ओर से आ रहे थे. साथ ही जिस बाइक से दुर्घटना हुई उस बाइक में रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था. इस कारण दोनों की पहचान कर पाने में परेशानी हो रही है. विदित हो कि शनिवार रात नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी के पास भारत पेट्रोलियम पंप के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार युवक आकाश उरांव व सुरेश उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों घायलों को कांड्रा पुलिस ने जेआरडीसीएल एंबुलेंस से तत्काल चिकित्सीय उपचार के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था. हालांकि, इलाज के क्रम में ही दोनों युवकों ने रविवार सुबह चार बजे दम तोड़ दिया. इसे भी पढ़े : अयोध्या">https://lagatar.in/ayodhya-construction-work-of-main-ram-temple-started-cm-yogi-will-lay-foundation-stone-of-sanctum-sanctorum-on-june-1/">अयोध्या

: मुख्य राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ, सीएम योगी एक जून को गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp