Adityapur : थाना क्षेत्र के हरिओमनगर काली मंदिर के पास से डीएवी बिष्टुपुर के 11वीं के छात्र अरीमन सिंह से नशे में धुत्त दो युवकों ने मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना शनिवार की देर शाम साढ़े आठ बजे की है. मालूम हो कि अरीमन सिंह मांझी टोला के त्रिपुरारी कॉलोनी का रहनेवाला है. उसने बताया कि देर शाम वह ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था. काली मंदिर के आगे दो युवकों ने उसे घेर लिया और मोबाइल की छिनतई कर बाइक से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : देवघर : मणीगढ़ी के पास स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत
लगातार बढ़ रही है छिनतई और छेड़खानी की घटना
गौरतलब हो कि वार्ड 17 में प्रभात पार्क के आसपास ब्राउन शुगर और नशाखोर युवकों का आतंक बढ़ गया है. इसकी शिकायत पार्षद नीतू शर्मा ने पुलिस से की और पुलिस गश्त तेज करने की मांग भी की. लेकिन आज क्षेत्र में पुलिस की गश्ती नहीं बढ़ाने से छिनतई और छेड़खानी की घटना लगातार बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें : दुमका : सैनिक की विधवा को नहीं मिली तीन महीने से पेंशन, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार