Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की आरडी रबर कंपनी में दो युवकों को आदित्यपुर पुलिस ने मॉब लिंचिंग होने से बचाया है. युवकों को चोर कहकर बुरी तरह पीटा गया है. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि मॉब लिंचिंग होने से बचे युवकों का मेडिकल कराकर पुलिस जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला: आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सागु सामड की मनाई गई जयंती
क्या है मामला
मंगलवार को आदित्यपुर थाना क्षेत्र के घोड़ा बाबा मंदिर के विपरीत दिशा में अवस्थित आरडी रबर फैक्ट्री में दो युवकों को कंपनी प्रबंधन के लोगों ने पकड़ा. कंपनी प्रबंधन का कहना है कि दोनों चोरी की नीयत से उनके कंपनी में घुसे थे. जिसे कंपनी के गार्ड ने पकड़ लिया. बाद में कंपनी के कर्मचारियों ने दोनों युवकों को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. इसकी सूचना जब आदित्यपुर पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी ने आदित्यपुर थाने के एएसआई आलोक रंजन चौधरी को भेजा. जहां एएसआई ने युवकों की स्थिति देख कंपनी के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. चूंकि दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा गया था. एक के सर से खून बह रहा था दूसरे का पैर टूट गया था. वह चलने फिरने की स्थिति में नहीं था. जिसके बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त
सुरक्षा कर्मियों ने अमानवीय बर्ताव किया है – थाना प्रभारी
युवकों ने अपना नाम विलियम कुमार और दिनेश महतो बताया है. विलियम बगल के गम्हरिया शांति नगर का रहने वाला है, जबकि दिनेश महतो गम्हरिया शंकरपुर का रहनेवाला है. पिटाई से विलियम का पैर टूट गया है, जबकि दिनेश का सर फट गया है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव किया है, हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पीटने की अनुमति किसी को नहीं है. समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो दोनों की स्थिति गंभीर हो सकती थी.