Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में सामाजिक संस्था उद्गम ने राहत शिविरों में जाकर बच्चों के बीच दूध और बिस्कुट का वितरण किया है. उद्गम की संरक्षक सोनिया सिंह के साथ भाजपा नेत्री शीला पॉल और पार्षद रंजन सिंह शामिल रही. मौके पर अतिथि के रूप में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन सिंह मौजूद थी. उन्होंने अन्य सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को यथा संभव सहयोग करने की अपील भी की. बता दें कि उद्गम में कोरोना काल में भी 50 दिन तक राहत शिविर लगाकर भोजन का वितरण किया था और गरीब बस्तियों में जाकर सूखा अनाज का वितरण कर लोगों की जान बचाई थी. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-three-injured-in-two-bike-collision/">नोवामुंडी
: दो बाइक की टक्कर में तीन लोग हुए घायल [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : उद्गम ने बाढ़ पीड़ित बच्चों के बीच दूध बिस्किट का किया वितरण

Leave a Comment