Search

आदित्यपुर : अनियंत्रित पानी टैंकर ने होटल, स्टेशनरी दुकान और बाइक को लिया चपेट में, रेस्क्यू जारी

Adityapur : आरआईटी थाना अंतर्गत चावला मोड़ के समीप एक अनियंत्रित पानी टैंकर (जेएच 05 ए 4351) ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, इस घटना में किसी इंसानी जान-माल की क्षति नहीं हुई है. टैंकर ने एक होटल और एक स्टेशनरी दुकान के अलावा एक मोटरसाइकिल को अपने चपेट में लेकर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. विदित हो कि टैंकर चावला मोड़ के पुल की ओर जा रहा था. इसी बीच उसका एक्शल टूट गया और चालक का स्टेरिंग पर से नियंत्रण हट गया. इससे गाड़ी रिवर्स मोड में चला गया और मोड़ के समीप स्थित एक होटल में जा घुसा. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-panchayat-elections-will-be-held-in-three-phases-in-the-district-notification-issued/">दुमका

: जिले में तीन चरणों में होगा पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी
[caption id="attachment_287368" align="aligncenter" width="537"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/adi.jpg"

alt="" width="537" height="180" /> आरआईटी थाना की एसआई चांदनी कुमारी.[/caption]

किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं : एसआई

होटल के पास एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी जिसे रौंदते हुए टैंकर ने होटल और स्टेशनरी की दुकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही आरआईटी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. हालांकि रामनवमी जुलूस को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें हो रही है. आरआईटी थाना की एसआई चांदनी कुमारी ने बताया कि टैंकर का एक्सल टूट गया था जिसके वजह से यह हादसा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इसे भी पढ़ें : बक्सर:">https://lagatar.in/buxar-the-youth-who-went-to-pakistan-after-wandering-will-return-to-the-village-after-12-years/">बक्सर:

भटक कर पाकिस्तान गया युवक 12 साल बाद लौटेगा गांव 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp