Search

आदित्यपुर : स्क्रैप व्यवसाय पर कब्जा के लिए विक्की पर बम से किया था हमला

Adityapur : आदित्यपुर पुलिस ने बेल्डीह छठ घाट पर हुई बमबारी और गोलीबारी मामले का उद्भेदन करते हुए सोमवार को छह बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों का नाम बबलू दास, भट्टा लोहार उर्फ राजू लोहार, आकाश कोतवाल उर्फ आकाश पात्रो, सोनू वर्मा उर्फ बच्चा वर्मा और राजू हेस्सा और मोतीलाल बिसोइ है. पुलिस ने इनके पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक फोल्डिंग चाकू, एक लोहे का सब्बल, दो पेचकश और चार मोबाइल बरामद किया है. उल्लेखनीय है कि छठ पर्व में सुबह का अर्घ्य देकर लौटने के क्रम में लोजपा नेता व स्क्रैप कारोबारी विक्की नंदी पर पहले बोतल बम से हमला किया गया. उसके बाद उसपर कई राउंड गोलियां दागी गई थीं. हालांकि हमले में विक्की नंदी बाल- बाल बच गया. उसे हल्की- फुल्की चोटें आई थीं. इस दौरान एक महिला और एक युवती भी घायल हुई थी. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस
पुलिस ने घटना के बाद तत्काल बबलू दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. उससे मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि आपसी रंजिश और वर्चस्व को लेकर सभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सभी आरोपियों ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि विक्की नंदी से उनकी आपसी रंजिश थी. साथ ही स्क्रैप के बिजनेस में वे लोग गलत काम करते थे. इसके कारण सब मिलकर विक्की की हत्या करने के लिए हमला किया था. कुख्यात अपराधकर्मी भट्टा लोहार उर्फ राजू लोहार के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में नौ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. आकाश कोतवाल उर्फ आकाश पात्रो के खिलाफ आदित्यपुर थाना में दो मामले दर्ज हैं. सोनू वर्मा उर्फ बच्चा वर्मा के खिलाफ आदित्यपुर थाना में ही दो, राजू हेस्सा के खिलाफ आदित्यपुर थाना में दो, मोती लाल बिसोई और बबलू दास के खिलाफ एक-एक मामला आदित्यपुर थाना में दर्ज है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp