Search

आदित्यपुर : विहंगम योग समिति की नेत्र जांच शिविर कोरोना की वजह से स्थगित

Aditypur : विहंगम योग समिति की तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर कोरोना के बढ़ते केस की वजह से डीसी के आदेश पर दूसरे दिन स्थगित कर दिया गया. दूसरे दिन महज 23 मोतियाबिंद रोगियों का ही ऑपरेशन हो सका. परामर्शक नगीना सिंह ने बताया कि करीब 102 रोगियों को वापस भेजा गया है. उन्हें दोबारा शिविर लगने पर आमंत्रित किया जाएगा. बता दें कि नेत्र जांच शिविर राम मनोहर लोहिया अस्पताल बागबेड़ा में चल रहा है. रविवार को दूसरे दिन एक्साइज कमिश्नर सह विहंगम योग परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने रोगियों के ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ किया था. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/reward-naxalites-are-left-in-jharkhand-now-only-113/">झारखंड

में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113
उनके साथ वाणिज्यिक विभाग के संतोष कुमार, कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर प्रवीण कुमार राणा, एक्साइज इंस्पेक्टर अमित कुमार तांती, सीकू शर्मा, कमल पांडेय, उद्यमी प्रभाकर सिंह मौजूद थे. सभी अतिथियों ने सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के चरणों में पुष्प अर्पण कर शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर ओंकार सिंह, नीरज मिश्रा, गणेश उपाध्याय, राम विनोद गुप्ता, बिजेन्द्र उपाध्याय, मोहित गुप्ता, पवन पाठक, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय सिंह और डॉक्टर मौजूद थे. सोमवार को ऑपरेशन कराने वाले 23 रोगियों को चश्मा, कंबल और दवाइयां देकर विदाई दी जाएगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp