Search

आदित्यपुर : संजय नदी पर बांध व केनाल निर्माण के विरोध में 21 को ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

Adityapur (Sanjeev Mehta) : सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के तहत संजय नदी पर गजिया बराज बांध और केनाल निर्माण का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. सोमवार को खुचीडीह विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान सह मांझी बाबा विरधान मांझी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन हुआ. इसमें जुटे गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने केनाल निर्माण का विरोध करने और 21 जुलाई को डीसी ऑफिस सरायकेला पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Adityapur-Virodh-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-dinesh-thakur-becomes-chandils-new-police-station-challenge-to-stop-illegal-business/">चांडिल

: दिनेश ठाकुर बने चांडिल के नए थानेदार, अवैध कारोबार बंद कराना चुनौती
बैठक में बिना ग्रामसभा किए या गांव वालों को बिना सूचना दिए ही सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के तहत संजय नदी पर गजिया बराज बांध और केनाल निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण किए जाने पर ग्रामीणों ने घोर आपत्ति जताई है. ग्रामीणों ने इसका विरोध करने का निर्णय लिया है. बैठक में ग्रामीणों ने मांझी बाबा के साथ सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि 21 जुलाई को इससे प्रभावित सभी ग्रामीण सरायकेला डीसी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सामूहिक सांकेतिक भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेंगे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-girls-body-found-naked-fear-of-murder-after-rape/">किरीबुरू

: नग्न हालत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
ग्राम प्रधान सह मांझी बाबा वीरधान मांझी ने बताया कि गांव वालों को बिना सूचना दिए या ग्राम सभा किए ही इस तरह के कार्य को किया जा रहा है, जिसे ग्रामीण कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी ने बताया कि ग्रामसभा को बगैर सूचित किए निर्माण कार्य को हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-dinesh-thakur-becomes-chandils-new-police-station-challenge-to-stop-illegal-business/">चांडिल

: दिनेश ठाकुर बने चांडिल के नए थानेदार, अवैध कारोबार बंद कराना चुनौती
उन्होंने कहा कि हम सभी ग्रामवासियों ने यह फैसला लिया है कि पारंपरिक वेश भूषा और हथियार के साथ 21 जुलाई को डीसी कार्यालय के समक्ष सामूहिक सांकेतिक भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन करेंगे. बैठक में मंगलवार को इस निर्णय से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन ग्राम प्रधान सह मांझी बाबा वीरधान मांझी और आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा सरायकेला डीसी और अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा जाएगा. बैठक में ग्रामीणों में भागवत बास्के, बाबू राम मांझी, कालीचरण हांसदा, विरधान मांझी, भारत हांसदा, शिवा मुर्मू उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp