Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंड, बिहार, बंगाल में विख्यात आदित्यपुर का जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का दुर्गा पूजा पंडाल कोरोना के 2 वर्ष बाद इस वर्ष अपने पुराने अंदाज में दिखाई देगा. पूजा धूमधाम से सम्पन्न करने को लेकर मंगलवार को क्लब की एक बैठक आयोजित हुई. इसमें कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में पूर्व विधायक के अनुज विनायक सिंह को चुना गया है. अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा धूमधाम से होगी, जिसकी तैयार चल रही है. आकर्षक पंडाल के साथ विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. इस वर्ष भी थीमबेस पंडाल बनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन पंचमी को विधि विधान से होगा.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : चौका में हाइवा ने मारी कार को टक्कर, बाल-बाल बचे दंपती

बैठक में तय हुई नई कमेटी
नई कमेटी में अध्यक्ष विनायक सिंह, महासचिव सत्य प्रकाश और संरक्षक मंडली में पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, भगवान सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, सनोज कुमार सिंह, शंकर सिंह, जवाहर लाल सिंह, विनय सिंह शामिल हैं. जबकि उपाध्यक्ष संजय कुमार, पंकज प्रसाद, राजा सिंह, व पूर्व पार्षद विनीता अविनाश वहीं सचिव के रूप में विनय कुमार तिवारी, इन्द्रजीत पांडेय, संजू त्रिपाठी, आलोक दुबे, व अनुराग सिंह, जबकि सह सचिव मनीष कुमार, शैलेश कुमार, कमल कपूर, बबलू तिवारी, विजय कुमार वर्मा व शशि शेखर, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की बनाया गया है. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में उमेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, वैभव, रोहण, राजेश कुमार झा, तुषार कुमार, विजय कुमार सिंह, अनिमेष कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, लाल बहादुर शास्त्री और विवेक विकास शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : गांवों की जनसमस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय भूमिका निभायें युवा : डाॅ गोस्वामी
[wpse_comments_template]