Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर विश्वकर्मा समाज का रविवार को जेपी उद्यान में वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित हुआ. समारोह में समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत किया. वनभोज में स्वरुचि भोजन के साथ महिलाओं और बच्चों के लिए कई प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया. खेलकूद में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया. मुख्य अतिथि नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा समाज का सामाजिक ढांचे के निर्माण में अहम भूमिका शुरू से रही है. इनके आदर्श भगवान विश्वकर्मा भी निर्माण कार्य से जुड़े थे. वे सभी देवी-देवताओं के नगर बसाने का काम किया. पुरेन्द्र ने कहा कि यह विश्वकर्मा समाज सदैव समाज को बनाने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले डीलर, अनुकंपा नियुक्ति में 60 वर्ष तक की बाध्यता खत्म करने की मांग की
सामाजिक उत्थान में बेहतर कार्य कर रही है कमेटी – गंगा प्रसाद
भगवान विश्वकर्मा दुनिया के पहले अभियंता थे जिन्होंने प्रकृति की रचना की थी. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद झारखंड पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि वर्तमान कमेटी सामाजिक उत्थान में बेहतर कार्य कर रही है. हम इस कमेटी को भरपूर सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज धन बल के साथ तकनीक में अव्वल है. हमारे समाज का वोट नगर निगम चुनाव में निर्णायक है. हमें जागृत होने की जरूरत है. वनभोज में विश्वकर्मा समाज आदित्यपुर के अध्यक्ष बबलू कुमार शर्मा, पार्षद नीतू शर्मा, डॉ. रेणु शर्मा, प्रकाश कुमार शर्मा, संतोष शर्मा, अजय शर्मा, संजीव शर्मा, राजीव शर्मा, अभिषेक शर्मा, अरविंद शर्मा आदि समाज की विशिष्ट व्यक्ति मौजूद रहे.