- बीएलओ ने मतदाताओं के घर-घर नहीं पहुंचायी पर्ची
- राजनीति दलों के शिविर से मतदाता ले रहे पर्ची
Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 43 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर भी लोकतंत्र के त्योहार में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां के लगभग सभी बूथों पर मतदाता सुबह साढ़े छह बजे से ही वोट करने के लिए लाइन में लग गये थे. मतदाता कतारबद्ध होकर वोटिंग कर रहे हैं.
बीएलओ की नाकामयाबी उजागर, घर-घर नहीं पहुंचा पर्ची
मतदान के दौरान बीएलओ की नाकामयाबी उजागर हुई है. बीएलओ ने मतदाताओं के घर-घर पर्ची नहीं पहुंचायी है इसकी वजह से मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मतदाता बूथों के बाहर राजनीतिक दलों द्वारा लगाये गये शिविर में अपना पहचान पत्र दिखाकर पर्ची ले रहे हैं.
पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद देखने को मिल रही है. सभी बूथों पर सीआरपीएफ और जिला बल के जवान तैनात हैं, जो मतदाताओं को कतारबद्ध होकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मतदान निर्धारित समयानुसार सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुई है.