Adityapur : उद्यमी संगठन एसिया के कार्यकरिणी के ऑफिस बीयरर्स की एक बैठक गुरुवार को हुई. इसमें आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के इस बयान की भर्त्सना की गई, जिसमें उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र को नगर निगम के विभिन्न वार्डों में समाहित करने की बात कही है. एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान ने कहा कि इस बारे में एसिया का कहना है कि नगर निगम के कार्यक्षेत्र में कार्रवाई करने से कोई रोकने नहीं जा रहा है. उन्हें अपनी जिद्द को छोड़ते हुए औद्योगिक क्षेत्र पर होल्डिंग टैक्स के लिए दवाब डालना त्याग देना चाहिए. उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए कि औद्यौगिक क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. बता दें कि अपर नगर आयुक्त ने कहा है कि औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी होल्डिंग टैक्स नहीं देकर सरकार और कोर्ट की अवहेलना कर रहे हैं. एसिया अध्यक्ष ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि यह विषय दो विभागों के आपस का मामला है. अतः उन्होंने इसे विभागीय स्तर पर सुलझाने का सुझाव दिया है न कि नगर निगम को वसूली का अधिकार दिया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-mayor-laid-the-foundation-stone-of-8-schemes-worth-rs-67-lakh-in-ward-29/">आदित्यपुर
: वार्ड 29 में मेयर ने कराया 67 लाख रुपए की 8 योजनाओं का शिलान्यास एसिया अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अपर आयुक्त का कहना है कि नगर निगम नगरपालिका अधिनियम के तहत होल्डिंग टैक्स लेता है और उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के सभी फेस को वार्ड में समाहित कर लिया है. हम उनसे यह जानना चाहते हैं कि क्या वे स्वयं इसका निर्णय ले सकते हैं या सरकार ने उन्हें लिखकर आदेश दिया है यह सार्वजनिक रूप से बताएं. एसिया अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जहां तक झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की बात है तो वह सारे प्रावधान नगर पालिका क्षेत्र पर लागू होते हैं ना कि नगरपालिका से बाहर के क्षेत्र पर. नगर निकाय इतना सक्षम है तो क्यों नहीं श्री प्रसाद जमशेदपुर में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स से होल्डिंग टैक्स की मांग करने में जेएनएसी को सहयोग करते हैं. बैठक में अध्यक्ष संतोष खेतान के साथ उपाध्यक्ष के. मुरलीधरण, महासचिव दशरथ उपाध्याय, सचिव अशोक गुप्ता के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : होल्डिंग टैक्स को लेकर ननि व उद्यमियों का वाकयुद्ध जारी

Leave a Comment