Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि निगम प्रशासन सफाई के मामले में पूरी तरह से विफल है. कमोबेश सभी वार्डों में लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. सीवरेज, ड्रेनेज, पाइप लाइन और विद्युतीकरण को लेकर खोदे गए गड्ढे जहां निगम क्षेत्र के लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहा है वहीं वार्डों में नालियों की सफाई नहीं हो रही है. वार्ड 34 में एक पखवाड़े में एक या दो दिन सफाई गाड़ी आती है, न मच्छर भगाने के लिए फॉगिंग न नालियों की सफाई होती है. कई रोड में पानी के कनेक्शन को लेकर खोदे गए गड्ढे अब तक भरे नहीं गए हैं.
जर्जर हो है नाला और सड़क, रोड पर बह रहा है गंदा पानी
[caption id="attachment_201254" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/adityapur-drenej-1-300x195.jpg"
alt="" width="300" height="195" /> आदित्यपुर में बजबजाती नालियां.[/caption] पिछले 15 सालों से रोड नम्बर एस- 2 से होकर बहने वाला एकमात्र नाला और सड़क जर्जर हो चुका है. रोड नंबर एस/2 के ब्रांच रोड नम्बर 2 में गंदगी और शौचालय का पानी सड़क पर बह रहा है. बजबजाती गंदी नाली का पानी सड़क पर बहने और बदबू से आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. बहुमंजिली इमारतों का निर्माण करा कर लोगों ने मलबों से मुख्य सड़क को भर दिया है. इससे सड़क में बने पुराने नाले जमींदोज हो चुके हैं. कोई सुनने वाला नहीं है. रोड नम्बर एस/ 8 का उससे भी बुरा हाल है. वहां सड़क पर जलजमाव के कारण रोड नाले में तब्दील हो चुका है. स्थानीय लोग निगम से यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अब बोर्ड की बैठक होगी और अब उनकी समस्याओं का समाधान होगा.
सड़क और नाला बनाने के लिए 50 लाख का इस्टीमेट पास
पूर्व पार्षद सह वर्तमान पार्षद के पति मनोज कुमार राय ने बताया कि रोड नम्बर एस/ 8 सहित बाबा आश्रम की कई सड़कों और नालों के लिए लगभग 50 लाख का प्रोजेक्ट बनाकर दिया गया था, जो बोर्ड की बैठक में पास हो गया है. जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. वहीं रोड नम्बर एस- 2 मुख्य सड़क, नाला और एस- 2 के ब्रांच रोड नम्बर- 2 के लिए अगले बोर्ड में प्रस्ताव भेजी जाएगी. इसका मतलब साफ है कि अभी कुछ महीने लोगों को और नारकीय जीवन जीना पड़ेगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment