Search

आदित्यपुर : जल सहियाओं को 28 माह से नहीं मिला वेतन, लगा रही हैं कार्यालय का चक्कर

Adityapur : पेयजल स्वच्छता विभाग में काम करने वाली जल सहियाओं को 28 माह से वेतन नहीं मिला है. अपनी मांगों को लेकर बार-बार विभागीय अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रही हैं. शिकायत करने के बाद भी जब उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आदित्यपुर स्थित जमशेदपुर कार्यपालक अभियंता से मिलीं. इस दौरान सहिया ने कहा कि 28 माह का वेतन बकाया है और विभाग की ओर से स्पष्ट नहीं है कि मिलेगा या नहीं. जिले में कार्यरत लगभग 2400 सहिया हैं. सभी का वेतन बकाया है. बता दें कि जल सहिया की बहाली गांव में स्वच्छता पर्यावरण की रक्षा के लिए की गई है. जल सहिया लगन, मेहनत और परिश्रम से अपने-अपने क्षेत्रों में काम कर रही हैं. इसके बाद भी इनका वेतन बकाया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-companies-playing-with-laws-should-immediately-change-the-way-they-do-business-sonthalia/">जमशेदपुर:

कानूनों के साथ खिलवाड़ करने वाली कंपनियां अपने व्यापार के तरीके में तुरंत बदलाव लाएं- सोंथालिया

एक हजार रुपए प्रतिमाह मिलता है

जल सहिया को एक हजार रुपए ही मानदेय व प्रोत्साहन राशि दो सौ विभिन्न योजना के तहत दी जाती है. प्रशासनिक लापरवाही के कारण ही जलसहिया को समय से मानदेय नहीं मिल पा रहा है. झारखंड के सभी जिले में कार्यरत सहिया को 28 माह से मानदेय नहीं मिला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व जल सहिया को दैनिक मजदूर की भांति मानदेय देने की घोषणा की थी. [wpdiscuz-feedback id="mahkdjywl3" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp