- व्यांगबिल डैम भी खतरे के निशान के नीचे, अभी पानी छोड़ने की योजना नहीं
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में खरकई नदी का जलस्तर पिछले दो दिनों की मानसून की हो रही बारिश से बढ़ा है. अभी पानी खतरे के निशान से पांच मीटर नीचे बह रहा है. नदी में जलस्तर बढ़ने का मुख्य कारण बारिश होने से कैचमेंट एरिया का पानी है.वहीं ओडिशा के व्यांगबिल डैम भी अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है इसलिए अभी वहां से पानी छोड़ने की कोई योजना नहीं है. व्यांगबिल डैम के कार्यपालक अभियंता अरुण केरकेट्टा ने बताया कि ओडिसा में अभी बारिश बंद है और डैम भी खतरे के निशान से नीचे है. इसलिए फिलहाल डैम का फाटक खोलने की कोई योजना नहीं है. लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद से स्थानीय प्रशासन अलर्ट है और तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. बता दें कि खरकई का खतरे का निशान 129 मीटर पर है, जबकि वर्तमान जलस्तर 126.81 मीटर है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन जमा करने उमड़ी भीड़
[wpse_comments_template]