आदित्यपुर: दुर्गा पूजा के पहले जल जमाव और पंडालों के एप्रोज रोड के गड्ढे भरे जाएंगे

Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न वार्डाे में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए निगम में महत्वपूर्ण बैठक हुई. अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में दुर्गा पूजा पंडाल में साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, प्रकाश की व्यवस्था, जल-जमाव दूर करने एवं पंडाल तक पहुंचने के लिए अप्रोचिंग रोड में गड्ढों को भरने और डस्टिंग करने का निर्णय लिया गया. नगर प्रबंधकों को पूजा स्थलों का निरीक्षण कर सोमवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है ताकि पूजा से पहले सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा सके. अपर नगर आयुक्त ने पांच अक्तूबर को सारे पूजा स्थलों का निरीक्षण करने का कार्यक्रम तय किया है. उक्त बैठक में सहायक अभियंता विनोद कुमार, नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, निखिल किरण, लेमाशु कुमार, अनंत खालको, नगर मिशन प्रबंधक अजय कुमार, एवं टैक्स कलेक्टर शशि शेखर उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment