alt="" width="230" height="300" /> क्वार्टर के अंदर से निकलता पानी.[/caption] Adityapur : आदित्यपुर में एनआईटी जमशेदपुर के परिसर में प्रोफेसर एमके सिन्हा के घर के नीचे पीएचईडी की जलापूर्ति लाइन का पाइप फट गया है. पाइप तीन महीने से फटा हुआ है, जिससे रोज सुबह पांच बजे से आठ बजे तक तीन घंटे पानी बेकार बहता रहता है. इस दौरान घर के आंगन में दो से ढाई फीट तक पानी भर जाता है. तीन महीने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. प्रोफेसर एमके सिन्हा और उनका परिवार इससे परेशान है. हालांकि प्रोफेसर ने इसकी शिकायत पीएचईडी के सहायक अभियंता अनुज कुमार लिखित और मौखिक रूप से कर चुके हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-food-safety-department-investigated-in-kandra-market-fined-rs-3100-from-four-shopkeepers/">आदित्यपुर:
कांड्रा बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की जांच, चार दुकानदारों से 3100 रुपये जुर्माना वसूला

Leave a Comment