Search

आदित्यपुर: एनआईटी परिसर में प्रोफेसर के घर के नीचे फटा है पानी का पाइप

  [caption id="attachment_273505" align="aligncenter" width="230"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/23mjsr19a-230x300.jpg"

alt="" width="230" height="300" /> क्वार्टर के अंदर से निकलता पानी.[/caption] Adityapur : आदित्यपुर में एनआईटी जमशेदपुर के परिसर में प्रोफेसर एमके सिन्हा के घर के नीचे पीएचईडी की जलापूर्ति लाइन का पाइप फट गया है. पाइप तीन महीने से फटा हुआ है, जिससे रोज सुबह पांच बजे से आठ बजे तक तीन घंटे पानी बेकार बहता रहता है. इस दौरान घर के आंगन में दो से ढाई फीट तक पानी भर जाता है. तीन महीने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. प्रोफेसर एमके सिन्हा और उनका परिवार इससे परेशान है. हालांकि प्रोफेसर ने इसकी शिकायत पीएचईडी के सहायक अभियंता अनुज कुमार लिखित और मौखिक रूप से कर चुके हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-food-safety-department-investigated-in-kandra-market-fined-rs-3100-from-four-shopkeepers/">आदित्यपुर:

कांड्रा बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की जांच, चार दुकानदारों से 3100 रुपये जुर्माना वसूला

लालफीताशाही में लटका हुआ है मामला

सहायक अभियंता कहते हैं कि क्वार्टर की दीवार के नीचे से पाइप लाइन गुजरा है, जो कि 60 साल पूर्व बिछाया गया है. इसकी मरम्मत के लिए दीवार तोड़नी होगी और इसके लिए एनआईटी प्रबंधन से एनओसी लेना पड़ेगा. इतना ही नहीं इस कार्य का इस्टीमेट बनाकर नगर निगम से मंजूरी लेनी पड़ेगी, चूंकि अब इसका खर्च नगर निगम को ही वहन करना है. इसी वजह से तीन माह से फटे पाइप लाइन को दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं. [wpdiscuz-feedback id="4v1lt0mr7p" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp