Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र समेत आदित्यपुर व आसपास के क्षेत्रों में चार दिन से सप्लाई जलापूर्ति ठप है. इसकी वजह से अस्पताल के मरीजों के साथ आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि शहरी स्वास्थ्य केंद्र में छह बेड प्रसव धारी महिलाओं की है, जिन्हें 24 घंटे पानी की जरूरत पड़ती है. इसके साथ ही अस्पताल में प्रतिदिन करीब 150 मरीज ओपीडी में आते हैं उन्हें भी पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : कर्ज में डूबे उद्यमी ने बंद कंपनी में फंसी लगा दे दी जान
1000 परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे है
अस्पताल कर्मी ने बताया कि सप्लाई जलापूर्ति प्रभावित होने से भारी परेशानी हो रही है. अस्पताल परिसर में एक चापाकल है जो दो वर्षों से रख रखाव के बगैर शोभा की वस्तु बनी हुई है. बता दें कि शहरी स्वास्थ्य केंद्र वार्ड नंबर 20 में पड़ता है, जो रिहायशी इलाके में गिना जाता है. इस इलाके में पीएचईडी कार्यालय और कॉलोनी, आदित्यपुर थाना, बिजली विभाग का प्रमंडलीय कार्यालय, वन विभाग का कार्यालय के साथ ब्राह्मण टोला, गुमटी बस्ती, सीतापुर बस्ती, अलकतरा ड्रम बस्ती का क्षेत्र पड़ता है. इन सभी क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से जलापूर्ति नहीं की जा रही है. इससे करीब 1000 परिवारों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि उन्हें टैंकर से भी पानी दी जा रही है. पीएचईडी के लोगों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से सप्लाई जलापूर्ति प्रभावित है, जिसे दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है, रविवार से जलापूर्ति सामान्य होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरु : मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह में जगह खाली करने का भेजा नोटिस