: डीबर देवगम की जमीन सीमांकन का आदेश स्थगित, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आदित्यपुर : फिल्में हमें दर्शकों की अभिरुचि को ध्यान में रखकर बनानी चाहिए : राजीव सिन्हा

Adityapur (Sanjeev Mehta) : शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में झारखंड सिने संवाद का आयोजन स्थानीय फिल्मकारों के द्वारा किया गया. इसमें झारखंड के मशहूर फिल्म मेकर राजीव सिन्हा मौजूद थे. यहां उन्होंने फिल्म निर्माण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. कहा कि वीडियो मेकिंग के अंतर्गत कई कार्य शामिल हैं, जिनमें डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म आदि पर लोग सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने नासूर जैसी फिल्म बनाई, जिसे फिल्म प्रेमियों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उन्होंने बताया कि फिल्म बनाना कठिन नहीं, बल्कि उसे चलाना कठिन है. लागत को वापस लाना कठिन है. इसके लिए बहुत ही लगन, समझदारी और शिद्दत से काम करने की जरूरत है. कुदरत ने खुला आसमान दिया है, उड़ना चाहते तो सभी हैं, लेकिन उड़ान विरले ही भर पाते हैं. कहानी ही फिल्म की रीढ़ होती है. उसके बाद हर चीज अच्छी होनी चाहिए. जैसे गाने व फिल्में हमें दर्शकों की अभिरुचि को ध्यान में रखकर बनानी चाहिए. जिस वर्ग के लिए फिल्म बना रहे हैं, उनके बारे में अच्छी तरह रिसर्च कर लेनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-order-for-land-demarcation-of-dibar-devgam-postponed-villagers-protested/">चाईबासा
: डीबर देवगम की जमीन सीमांकन का आदेश स्थगित, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
: डीबर देवगम की जमीन सीमांकन का आदेश स्थगित, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Leave a Comment