Search

आदित्यपुर : 28 वर्ष बाद मातृभूमि की सेवा कर लौटे सेना के जवान का स्वागत

Adityapur (Sanjeev Mehta) : 11 बिहार रेजिमेंट यूनिट के सूबेदार जयकांत सोरेन के गांव गम्हरिया के बुरुडीह में शुक्रवार को उल्लास का माहौल दिखा. आर्मी में रहकर 28 वर्षों तक देश की सेवा करनेवाले सूबेदार के सेवानिवृत्त होकर अपने पैतृक गांव में वापस लौटने पर सभी ग्रामीणों ने उनका शानदार अभिनंदन और स्वागत किया. सूबेदार जयकांत सोरेन जम्मू कश्मीर के पूंछ, भारत-चीन सीमा, ग्लेशियर जैसे संवेदनशील पोस्ट पर विपरीत मौसम और गंभीर परिस्थितियों में कर्मठता के साथ ड्यूटी में डटे रहे थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-road-going-to-hathnada-via-dumra-is-dilapidated-villagers-will-march-to-demand-for-reconstruction/">आदित्यपुर

: डुमरा से हाथनादा जाने वाली सड़क जर्जर, पुननिर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण करेंगे पदयात्रा
[caption id="attachment_408424" align="aligncenter" width="530"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/adtp-army-1-1.jpeg"

alt="" width="530" height="354" /> देश सेवा से लौटे सेना के जवान को माल पहनाती पत्नी[/caption] उन्होंने कई साथियों की केजुअल्टी होते देखा, मौत उनके भी करीब थी लेकिन सूबेदार ने उसे चकमा दे दिया था. भारत सरकार द्वारा 14 जून 2022 को जारी किये गए अग्निपथ योजना के बारे में जयकांत सोरेन ने बताया कि आज के नौजवानों के लिए यह सुनहरा अवसर है. मां-बाप जन्म और संस्कार देते हैं, लेकिन फौज में अनुशासन, चरित्र, देशभक्ति, सेवा की घुट्टी पिलाकर देश का राष्ट्र समर्पित नागरिक का निर्माण किया जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp