Search

आदित्यपुर : कैबिनेट में पुरानी पेंशन योजना लागू करना स्वागत योग्य – गांगुली

[caption id="attachment_407844" align="aligncenter" width="368"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Adityapur-Shashank-Ganguly-1.jpg"

alt="" width="368" height="451" /> कर्मचारी नेता शशांक कुमार गांगुली.[/caption] Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंड कैबिनेट द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करना स्वागत योग्य है, लेकिन इसमें कुछ अड़चन अब भी है जो चिंता का विषय है. झारखंड सरकार का कहना है कि सीपीएफ में जो रकम 10 प्रतिशत काटा जा रहा था और सरकार जो 14 प्रतिशत दे रही है वो रकम पीएफआरडीए सेंट्रल में 01.12.2004 से जमा हो रही है. वह रकम झारखंड सरकार ने मांग की है लेकिन पीएफआरडीए ने इसे वापस करने का कोई प्रावधान नहीं बताया है. यहीं पर सरकारी अड़चन है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-support-blo-in-linking-voter-id-card-with-aadhar-card-dc/">बोकारो

: आधार कार्ड से वोटर आइडी कार्ड को लिंक करने में बीएलओ का करें सहयोग- डीसी

एनएसडीएल ने भी स्पष्ट किया है

आखिर इस पीरियड का रकम और इंटरेस्ट कर्मियों को मिलेगा या नहीं? सरकार ने 01.09.22 से पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है. एनएसडीएल ने भी स्पष्ट किया है कि पुराने पेंशन में आने वाले कर्मी सरकार से पुराने जमा राशि का दावा नहीं कर सकते हैं यही इसमें अड़चन लगता है. सरकार को इसे स्पष्ट करना चाहिए अन्यथा उहाफोह की स्थिति बनी रहेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp