alt="" width="368" height="451" /> कर्मचारी नेता शशांक कुमार गांगुली.[/caption] Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंड कैबिनेट द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करना स्वागत योग्य है, लेकिन इसमें कुछ अड़चन अब भी है जो चिंता का विषय है. झारखंड सरकार का कहना है कि सीपीएफ में जो रकम 10 प्रतिशत काटा जा रहा था और सरकार जो 14 प्रतिशत दे रही है वो रकम पीएफआरडीए सेंट्रल में 01.12.2004 से जमा हो रही है. वह रकम झारखंड सरकार ने मांग की है लेकिन पीएफआरडीए ने इसे वापस करने का कोई प्रावधान नहीं बताया है. यहीं पर सरकारी अड़चन है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-support-blo-in-linking-voter-id-card-with-aadhar-card-dc/">बोकारो
: आधार कार्ड से वोटर आइडी कार्ड को लिंक करने में बीएलओ का करें सहयोग- डीसी

Leave a Comment