Adityapur (Sanjeev Mehta) : युवकों को पेट्रोल पंप में सिगरेट पीने से मना करना पम्प कर्मचारी को महंगा पड़ा. सिगरेट पीने से मना करने पर 2 युवकों ने पम्प कर्मचारी के साथ मारपीट की और लूटपाट कर चलते बने. हालांकि मामला पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला कांड्रा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर स्थित भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप का है. बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के बगल में स्थित टायर दुकान में अपने मोटरसाइकिल पर हवा भरवाने के क्रम में 2 युवकों द्वारा सिगरेट पी जा रही थी. टायर दुकान के समीप पेट्रोल पंप में कार्य करने वाले स्टाफ ने हवा भरा रहे युवकों को सिगरेट पीने से मना किया.
इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर : मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम मे शामिल होने स्वंय सेवक रांची रवाना
अन्यथा पुलिस को बुलाने की धमकी दी. जिस पर अज्ञात युवक ने आक्रोशित होकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की. पूरा मामला पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वही पेट्रोल पंप के मेनेजर विनोद हरिनन्दन गुप्ता द्वारा इसकी लिखित सूचना कांड्रा थाना को दी गई है. जहां उन्होंने अज्ञात युवकों पर सिगरेट पीने से मना करने पर मारपीट की घटना को अंजाम देकर मोबाइल और सात-आठ हजार लूटने का मामला दर्ज कराया है एवं उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.