Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझीटोला बस्ती में रविवार की रात घर के पास जुआ खेलने से मना करने पर जुआरियों ने शनिदेव भक्त मंडली के संरक्षक देवव्रत घोष पर जानलेवा हमला कर दिया. जुआरियों ने उन्हें पीट कर घायल कर दिया. घटना मांझीटोला की है. इस संबंध में देवव्रत घोष ने बताया कि जुआरी उनके घर के पास सड़क पर ही बैठकर जुआ खेल रहे थे. इसका इन्होंने विरोध किया तो एकजुट होकर सभी ने इन पर हमला कर मारपीट किया है. इसमें वे घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वे आदित्यपुर थाना पीसीआर वैन को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें : झामुमो बहानों की श्रृंखला बना रहाः प्रतुल शाहदेव
मौके पर थाना पीसीआर गाड़ी भी पहुंची, लेकिन तब तक सभी भाग चुके थे. घटना के संबंध में देवव्रत घोष ने बताया कि मामले को लेकर ये आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत करेंगे. देवव्रत घोष ने बताया कि पूर्व में भी यहां स्थानीय युवक जुआ खेलते थे. इसका उन्होंने विरोध कर बंद कराया था. इसके बाद इन युवकों ने उनकी पत्नी और बेटी के साथ छेड़खानी की थी. बता दें कि राज्यभर में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, बावजूद इसके कई स्थानों पर जुआ जैसे अवैध काम चल रहे हैं. जो अप्रिय घटना को आमंत्रित कर रही है.
[wpse_comments_template]