Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में 2018 से चल रही सीवरेज और वृहद जलापूर्ति योजना की लेटलतीफी को लेकर विधानसभा निरीक्षण समिति ने नाराजगी जताई है. समिति के सभापति विधायक निरेल पूर्ति ने कहा कि जनहित के इस मुद्दे को विभागीय सचिव से चर्चा करने के बाद कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि जब वह भूमि और अतिक्रमण की बात थी तो यह चीजें प्राक्कलन तैयार करते समय क्यों नहीं क्लियर किया गया था. बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जारी वृहद जलापूर्ति एवं सीवरेज योजना के समय पर पूर्ण नहीं होने पर झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति ने गहरी असंतोष जताई है. समिति के सदस्य विधायक अमर बाउरी ने निरीक्षण के दौरान कार्य कर रहे एजेंसियों के पदाधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर फटकार लगाई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : साली को घुमाने को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या
जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई
बता दें कि झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को सरायकेला पहुंची थी. बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. इसके तहत रविवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रही जलापूर्ति एवं सीवरेज योजना का निरीक्षण किया गया. रविवार को समिति के सदस्य अमर बाउरी आदित्यपुर के वार्ड 17 पहुंचे. महज 5 मिनट तक चले इस निरीक्षण कार्यक्रम में उन्होंने जलापूर्ति योजना पर कार्य कर रही एजेंसी जिंदल और सीवरेज योजना की एजेंसी सापुरजी पालम जी के पदाधिकारियों को कार्य अधूरा रखने पर जमकर फटकार लगाई. अमर बाउरी ने कहा कि जलापूर्ति योजना के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एनओसी के लिए फंसा है, लेकिन टंकी निर्माण कार्य में विलंब करना एजेंसी की अनदेखी है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से बालू की कालाबाजारी की जांच कराने की मांग की
समय से कार्य को पूरा करें अन्यथा होगी कार्रवाई – अमर बाउरी
बता दें कि प्राक्कलन समिति के निरीक्षण के दौरान एजेंसी ने पहले वन विभाग समेत संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त नहीं होने का रोना रोया. इसके अलावा एजेंसियों ने मैन पावर कमी की भी बात प्राक्कलन समिति के समक्ष रखी. सदस्य अमर बाउरी ने समस्याओं को सुनते हुए एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे समय से कार्य को पूरा करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद, जुड़को के प्रोजेक्ट मैनेजर कुणाल सिंह, सापूरजी पालम जी एजेंसी के अधिकारी वासु, जिंदल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीयूष सिन्हा समेत नगर निगम के अभियंतागण और पदाधिकारी मौजूद रहे.