Search

आदित्यपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के विजेता किए गए पुरस्‍कृत

Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को जीरो वेस्ट इवेंट में हिस्सा लेकर पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस समारोह में ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लाभार्थी महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया. आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत आयोजित की गई सफाई संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें: बच्चों">https://lagatar.in/make-children-aware-of-wildlife-build-underpass-for-movement-of-elephants-hemant-soren/">बच्चों

को वन्यजीवों के प्रति करें जागरूक, हाथियों के आवागमन के लिए करें अंडरपास का निर्माण : हेमंत सोरेन

सर्वोत्‍तम स्वच्छ होटल का पुरस्कार मोटेल मधुवन को

जिसमें सर्वोत्‍तम स्वच्छ होटल का पुरस्कार मोटेल मधुवन को दिया गया. सर्वोत्‍तम स्वच्छ सरकारी कार्यालय का पुरस्कार जियाडा को और सर्वोत्‍तम स्वच्छ  स्कूल परिसर का पुरस्कार सेंट्रल पब्लिक स्कूल को मिला है. मौके पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत 6 एरिया लेवल फेडरेशन के बीच एवं नगर निगम के लाभुकों के बीच 83 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया.

स्वच्‍छता ब्रांड एंबेसडर संध्या प्रधान एवं आद्या सिंह सम्मानित

अपर नगर आयुक्त द्वारा स्वच्‍छता ब्रांड एंबेसडर संध्या प्रधान एवं आद्या सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह बॉबी, अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, वार्ड पार्षद आदि मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-was-the-hottest-city-in-the-state-on-thursday-with-a-maximum-temperature-of-29-9-degree-celsius/">जमशेदपुर

गुरुवार को राज्य का सबसे गर्म शहर रहा, अधिकतम ताममान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp