स्टील माइनिंग लिमिटेड सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स 2021 से सम्मानित [caption id="attachment_234242" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="294" /> रमेश कुमार अग्रवाल[/caption] [caption id="attachment_234248" align="aligncenter" width="237"]
alt="" width="237" height="300" /> साहिल धानुका[/caption] [caption id="attachment_234251" align="aligncenter" width="242"]
alt="" width="242" height="300" /> मनीष राज[/caption] [caption id="attachment_234252" align="aligncenter" width="236"]
alt="" width="236" height="300" /> रोहित आनंद[/caption]
ईएमसी क्लस्टर एक जानकारी
alt="" width="300" height="86" /> आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उद्योग के 92 यूनिट के लिए इंफ्रास्ट्रक्टर और विकास का कार्य पूरा हो गया है. इसमें जल्द ही आवंटन कर उद्योग स्थापित कराए जाएंगे. बड़ी बात यह कि ईएमसी में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को सरकार की ओर से कई बेनिफिट दिए जा रहे हैं जिससे नए उद्यमियों को लाभ मिलेगा. इसके तहत निवेश करने वाले उद्यमियों को कुल लागत का 20 फीसदी या अधिकतम 2 करोड़ रुपये राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है. उद्यमियों को 10 वर्ष तक टैक्स में छूट मिलेगी. छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलांगना में भी ईएमसी स्थापित हुए हैं लेकिन वहां की सरकार ऐसी छूट नहीं दे रही है. जियाडा आवंटित भूमि का मात्र 50 फीसदी कीमत लेगी वह भी 10 इंस्टॉलमेंट में.
82.49 एकड़ में प्रस्तावित है इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर
82.49 एकड़ में ईएमसी स्थापित होने जा रही है. जियाडा की तरफ से केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में तकरीबन 80 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द ही यहां आवंटित प्लॉट पर इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े उद्योग भी स्थापित हो सकेंगे. यहां तैयार फ्लैट्टेड फैक्ट्री में उद्योग स्थापित किए जाने की कवायद भी शुरू हो गई है. 186 करोड़ की लागत से ईएमसी को धरातल पर उतारने की कवायद वर्ष 2016 में प्रारंभ की गई थी. अब तक भारत सरकार ने 42 करोड़ और राज्य सरकार ने 60 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है. ईएमसी में तैयार फ्लैट्टेड फैक्ट्री शुल्क निर्धारण पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है, हालांकि यहां प्रस्तावित प्लॉट उद्योगों को आवंटित किए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें:झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-educational-institutions-will-open-in-the-state-from-february-4-matriculation-inter-examinations-will-be-offline-jagannath-mahato/">झारखंड: 4 फरवरी से राज्य में खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान, ऑफलाइन होगी मैट्रिक- इंटर की परीक्षाएं : जगन्नाथ महतो [wpse_comments_template]

Leave a Comment