Adityapur : मुस्लिम बस्ती एच रोड की रहने वाली श्रीनासरीन को उसकी ननद रहीमा खातून, ननदोई सादिक अंसारी और गोतनी ताजमुन ने मारपीट कर घायल कर दिया है. इस बात की लिखित शिकायत श्रीनासरीन ने आदित्यपुर थाना में की है. श्रीनासरीन का पति मुस्तफा अंसारी किसी आरोप में तीन माह से सरायकेला जेल में बंद है. पीड़ित ने बताया कि उसके साथ ससुराल वालों ने उसकी मां को भी मारकर घायल कर दिया है. पुलिस ने घायल मां और बेटी को इलाज कराकर मेडिकल रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु
: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : महिला व उसकी मां की ससुराल वालों ने पिटाई कर किया घायल

Leave a Comment