Search

आदित्यपुर : चक्रधरपुर की महिला ने 6 माह में दिया अविकसित बच्चे को जन्म, मेडिनोवा ने 67 दिन भर्ती रख दी नई जिंदगी

Adityapur : चक्रधरपुर के केरापत्ता गांव निवासी कुश दास की पत्नी सीमा दास ने छह माह में ही बच्चे को जन्म दे दिया. बच्चा अविकसित था. लेकिन आदित्यपुर के मेडिनोवा ने बच्चे को  67 दिन एनआईसीयू (न्यूनेटल इंसेंटिव केयर यूनिट) में रखकर बच्चा को विकसित किया. इससे कुश दास व सीमा दास के घर खुशियां लौट आई. कुश दास ने बताया कि आज से 67 दिन पूर्व उसकी पत्नी सीमा दास ने एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में छह माह के अविकसित बच्चे को जन्म दिया था. वहां के चिकित्सकों ने बच्चे की बचने की संभावना कम जताते हुए उसे ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर क दिया, जहां उससे रोज का 15 हजार रुपए इलाज खर्च मांगा गया उसने कहा कि वह कुली का काम करने वाला भला इतने पैसे देकर बच्चे को कैसे बचा पाता। वह टीएमएच में भी अपने बच्चे को ले गया. वहां भी रोज का 20 हजार रुपए इलाज खर्च बताया गया. निराश कुश को उसके साला ने सलाह दी कि आदित्यपुर स्थित मेडिनोवा नर्सिंग होम लाया. यहां के चिकित्सक डॉ रश्मि वर्मा और डॉ राजेश कुमार ने बच्चे की स्थिति चिंताजनक देख पहले तो इलाज से मना किया. इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स">https://lagatar.in/sensex-down-240-points-nifty-slips-from-the-level-of-17-thousand-hcl-tech-top-gainer/">सेंसेक्स

में 240 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17 हजार के लेवल से फिसला, एचसीएल टेक टॉप गेनर
लेकिन दंपति के दर्द को देख इलाज करने को राजी हो गया. दोनों चिकित्सकों ने 67 दिन तक बच्चे का इलाज किया. बच्चे को कई बीमारियां हुई लेकिन सूझबूझ से इलाज किया और मात्र 700 ग्राम के अविकसित बच्चे को करीब 1100 ग्राम किया. वर्तमान में बच्चा मां का दूध भी पीने लगा है। 67 दिन के एनआईसीयू का खर्च करीब साढ़े 7 लाख के करीब आया. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना से बिल्कुल फ्री इलाज किया और निराश दंपति के घर में संतान सुख प्रदान करने में सफलता दिलाई. अस्पताल प्रबंधन की डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि वे अब तक ऐसे करीब 1500 बच्चों को जीवनदान दे चुकी हैं. उनके यहां 22 बेड का एनआईसीयू है, जिसमें वारमर, फोटोथेरेपी, सीरिंज पम्प, सेक्शन ऑक्सीजन लाइन, हाईफ्लो नन इनवेसिव वेंटिलेटर आदि की सुविधाएं मौजूद हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp