Adityapur (Sanjeev Mehta) : इंडो डेनिश टूल बॉयज हॉस्टल में सीआईएसएफ 157 के डिप्टी कमाण्डेंट, एसडीपीओ सरायकेला समीर सवैया, मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव एवं थाना प्रभारी आदित्यपुर राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से डी 233 महिला बटालियन सीआरपीएफ को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया. इसमें जिले की भौगोलिक स्थिति, अपने कर्तव्य, दायित्व के प्रति क्या सावधानी बरतनी है, क्या करना है और क्या नहीं करना है एवं संवेदनशील एवं क्रिटिकल बूथ आदि के बारे में विस्तृत ढंग से बताया गया. उन्हें बताया गया कि कर्तव्य के दौरान परेशानियों का सामना कैसे करें.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : शहीद पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]