Adityapur (Sanjeev Mehta) : टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर अवस्थित मंगलम सिटी आदित्यपुर में महिलाओं ने रविवार की शाम `सावन मिलन’ समारोह का आयोजन किया. इस दौरान महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की. महिलाओं ने बेस्ट परफॉर्मर नीना जैन को सावन क्वीन चुना. सावन मिलन कार्यक्रम में कई मनोरंजक और रोचक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें रेंप वॉक, म्युजिकल चेयर, महिला संगीत और मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता की धूम रही. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-on-july-30-780-names-will-come-out-in-the-lottery-of-pms-house-20-thousand-will-have-to-be-given-immediately/">आदित्यपुर
: 30 जुलाई को 780 के नाम निकलेगी पीएम आवास की लॉटरी, तत्काल देने होंगे 20 हजार प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में महिलाएं हरी रंगीन परिधान में शामिल हुई थीं. इस आयोजन में नीना जैन, सरिता यादव, सरिता (बॉबी), पुष्पा मिश्रा, प्रीति मिश्रा, नीतू, प्रेरणा, पायल, भावना, नमिता, उमा लाल, कल्पना, खुशबू, मंजू सिंह, ईशा, नीलम, सोना, प्रीति आहूजा और मंजू शर्मा शामिल रहीं. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-even-after-30-hours-of-death-the-hospital-is-not-giving-the-sons-body-to-the-mother-for-45-thousand/">किरीबुरु
: मौत के 30 घंटे बाद भी अस्पताल 45 हजार के लिए मां को नहीं दे रहा बेटे शव [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : मंगलम सिटी सोसायटी की महिलाओं ने किया सावन मिलन समारोह का आयोजन

Leave a Comment