- बेस्ट इनोवेटिव महिला उद्यमी बन दूसरी महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणास्रोत
- सीआईआई की चेयरमैन पद को कर रही हैं सुशोभित
- 5 कंपनियों का कर रहीं हैं संचालन, इनके पति अदानी ग्रुप के हैं सीईओ सह एमडी
: जन्मदिन मनाकर लौट रही छात्रा सड़क दुर्घटना में घायल एक सफल महिला उद्यमी बन उषा रानी झा आज दूसरी कामकाजी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं. ये वर्तमान में सीआईआई की चेयरमैन पद को सुशोभितकर रही हैं. वर्तमान में ये छोटी बड़ी 5 कंपनियों का संचालन कर रही हैं. जिसमें आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र का टाटानगर इंटरप्राइजेज, और कास्ट फोर्जिंग फाउंडरी, देवघर का एम पी पाइनिंग, रांची का एलिना एनर्जी और कंप्लीट इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशन का संचालन शामिल है. बता दें कि इनके पति राजेश कुमार झा भी देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घराना अदानी ग्रुप के सीईओ सह एमडी हैं. इनके पुत्र और एक पुत्री भी इंडस्ट्री फील्ड में स्वयं के प्रयास से किस्मत आजमाने में लगे हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-committee-will-be-formed-in-all-the-panchayats-of-this-manoharpur-district-sushil-barla/">किरीबुरु
: आस मनोहरपुर विस क्षेत्र के सभी पंचायतों में बनाएगी कमेटी : सुशील बारला उषा रानी बताती हैं कि वो स्टील उत्पाद में काम आनेवाली शॉट्स एंड गेट्स बनाती हैं, जिसका डिमांड स्टील उद्योगों में बहुतायत है. पहले यह उत्पाद विदर्शों से आयात होता था जिसमें अब करीब 50 फीसदी तक कमी आई है. इसके अलावा उषा रानी झा कई उद्यमी संगठन और सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी है. ये लघु उद्योग भारती की सक्रिय सदस्य हैं. ये कहती हैं कि देश में यदि अनुकूल वातावरण बने तो महिलाएं उद्यम, बिजनेस जैसे फील्ड में सफलता के झंडे गाड़ सकती हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment